कुंभ राशि
माह पूर्वार्ध में आप स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गर्मी का मात्रा अधिक रहने से आप मौसमी बीमारियों की पकड़ में आ सकते हैं। परिवार में सभी घूमने-फिरने के मूड में होने से किसी सुदूर यात्रा पर जाएंगे लेकिन बाहर का वातावरण आपको अनुकूल नहीं रहेगा।
छोट़े भाई बहन के लिए आप अपना कीमती समय खर्च करेंगे। घर को सजाने के विचार को वेग मिलेगा और इसके लिए आप नये-नये लोगों से मुलाकात करेंगे। माता के साथ संबंधों के बीच आपका अहं और गुस्सा बीच में आ जाएगा। वाहन चलाते समय धीरज रखें क्योंकि दुर्घटना का प्रबल योग बन रहा है।
माह उत्तरार्ध में आपके बच्चों की पढ़ाई पर खर्च में वृद्धि होगी। जीवन साथी मित्र मंडली में अधिक व्यस्त रहेगा, जिसके कारण उसके साथ संबंधों में नीरसता आ सकती है अथवा आप एक-दूसरे के साथ अपेक्षित समय व्यतीत नहीं कर सकेंगे। चल-अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय में लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
नये संबंध के लिए आपकी इच्छा प्रबल होगी। आपके काम में थोड़ी प्रगति होती दिखाई दे रही है। नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। जो जातक अपना व्यवसाय करते हैं, उन्हें भी लाभ हो सकता है। गैर जरूरी खर्च होने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है।
टिप्सः अविवाहित जातकों सोच विचार करने के बाद कोर्इ निर्णय लें। पूरे वर्ष दौरान बुधवार का उपवास करें एवं पूरा दिवस केवल मंगू खाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में