धनु राशि
माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान विद्यार्थी जातकों को मास्टर डिग्री प्राप्त करने में विलंब हो सकता है। लंबी अथवा धार्मिक यात्रा में भी अवरोध आ सकते हैं अथवा यात्रा स्थगित हो सकती है। विदेश जाने के इच्छुक जातकों को वीजा की प्रक्रिया में विलंब होगा अथवा एक से अधिक प्रयत्न करने पड़ेंगे।
जब चंद्रमा शुभ भाव में से गुरजेगा, तब आनंद-उल्लास में वृद्धि होगी और सकारात्मक विचारों के कारण आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप हर कार्य को समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा कर सकेंगे। इससे प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही, प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। मित्रों और बुजुर्गों का सहयोग भी प्राप्त होगा।
नौकरी में बॉस और सहकर्मियों की तरफ से खूब मदद मिलती रहेगी। आपके यश-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। माह के दूसरे पखवाड़े दौरान आपके रुके हुए सरकारी काम पूरे हो सकेंगे। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं अथवा सरकारी टेंडर आदि से संबंध रखते हैं, उनके लिए समय विशेष लाभदायी है।
हालांकि, आपको खाने-पीने की नियमितता का विशेष ध्यान रखना होगा कार्यस्थल पर विपरीत लिंगी जातकों का खूब अच्छा सहयोग मिलता रहेगा। आपकी मित्र मंडली में वृद्धि होगी। गणेशजी कहते हैं कि यदि आप अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करते हैं तो खूब प्रगति कर सकेंगे।
टिप्सः संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। घर से निकलने से पहले गणेशजी का दर्शन करें। मंगलवार का उपवास करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशि के बारें में