सिंह राशि
माह की शुरूआत आर्थिक मामलों में मित्रों की ओर से लाभ दिलाने वाली रहेगी। हालांकि, खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। मौज मस्ती अथवा नई वस्तु की खरीदी के लिए भी खर्च होगा। आमदनी की तुलना में खर्च का स्तर अधिक रहेगा। आपकी तबीयत में भी उतार-चढ़ाव रहेगा। आंखों की तकलीफ अथवा माइग्रेन की समस्या हो, उन्हें विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी।
4 से 5 तारीख़ तक आप आनंद, उत्साह और परिवार में भी सुख शांति के समय व्यतीत करेंगे। हालांकि, जिन लोगों को मधुमेह, मोटापे अथवा हृदय से संबंधित बीमारी है, उन्हें खाने-पीने में विशेष सावधान रखनी चाहिए। 8 और 9 तारीख किसी बात की चिंता परेशान कर सकती है।
माह पूर्वार्ध के अंतिम चरण में आपको पढ़ाई, प्रेम संबंध में अनुकूलता रहेगी। संतान के विषय में कोई बढ़िया समाचार मिल सकेगा। नौकरी में भी शांति से समय व्यतीत होगा। यदि माह उत्तरार्ध की बात करें तो शुक्र राशि बदलकर तुला राशि में प्रवेश कर रहा है।
तीसरे भाव में यह भ्रमण आपको शुभ फलदायी रहेगा। मंगल राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से पंचम भाव में यह भ्रमण सामान्य फलदायी रहेगा। हालांकि, 18 तारीख़ को आप व्यर्थ की चिंता के साथ काम पूरे कर सकेंगे। उसके बाद कोई यात्रा प्रवास का कार्यक्रम बनेगा।
टिप्सः बुधवार को शिवलिंग समक्ष कच्चा नारियल अर्पित करें। ओम बुम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशि के बारें में