कुंभ राशि
माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान आपको पिता का उत्तम सहयोग मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद फलित होता दिखाई देगा, साथ ही गणपति की पूजा के कारण आपके जीवन में आने वाले विघ्न दूर होते दिखाई देंगे। अनेक बार पिता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। यदि आप उच्च अध्ययन से जुड़े हैं तो दूसरी चीजों पर ध्यान न दें।
इस समय मात्र पढ़ाई के विषय में ही विचार करेंगे तो उत्तम परिणाम प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग को गणेशजी शांतचित्त से काम करने की सलाह दे रहे हैं। जहां तक संभव हो तो वहां तक किसी बड़े परिवर्तन या नौकरी बदलने का विचार फिलहाल मुल्तवी रखें।
मानसिक उथल-पुथल के कारण गलत और जल्दबाजी में निर्णय न ले बैठें, इसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी आप पर ही है। माह के उत्तरार्ध में भाई-बहन के साथ संबंध अधिक अच्छे नहीं रहेंगे। वित्तीय लेन देन में किसी पर आँख बंद कर विश्वास न करें, साथ ही संभव हो वहाँ तक बड़ा लेनदेन टालें।
मित्रों के साथ भी थोड़ी परेशानी खड़ी होगी। आपके सरकारी काम में धीमी गति से काम होगा। आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा, जिसके कारण कोई काम करने में मन नहीं लगेगा। आप की सार्वजनिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों की उच्च पद पर नियुक्ति होगी।
टिप्सः वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशि के बारें में