नई दिल्ली: आज के दौर में एक मोबाइल हमारी जिंदगी बन गया है। अगर कभी हमारा मोबाइल बाहर जाते समय घर में छूट जाता है तो ऐसा लगता है मानो हमारे शरीर से कोई पार्ट अलग हो गया है। इसी तरह हर काम हम अपने मोबाइल से ही करते है। चाहे फिर वो किसी से बात करनी हो या फिर अपने व्यापार से संबंधित काम या अपने किसी क्लाइंट को कोई कॉल कर कोई डील पक्की करनी हो। आज हम हर जरुरी काम अपने मोबाइल से करते है।
ये भी पढ़े- जानिए महिलाएं को पैरों पर क्यों नहीं पहनना चाहिए सोना
कई बार तो ऐसा हो जाता है कि आपकी पहचान चेहरे से नहीं बल्कि आपके फोन नंबर से होती है। इसी कारण आपका मोबाइल छूट जाने पर आप परेशान हो जाते है। लेकिन आप जानते है कि हमारे लिए मोबाइल का लकी और अनलकी होना हमारे लिए कितना मायने रखता है। इस नंबर के कारण हमारे जीवन से लेकर हमारे भाग्य को भी बदल सकता है।
अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि मोबाइल का हर अंक हमारे भाग्य पर भी प्रभाव डालता है। तो मोबाइल नंबर खरीदते वक्त इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वो आपके लिए भाग्यशाली है कि नहीं।
- इस शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हमारे जन्म के मूलांक हमारे मोबाइल नंबर में होना हमारे भाग्य को चमका सकता है। इसलिए जब भी कोई मोबाइल नंबर ले तो अपने जन्म के मूलांक के अनुसार लें। अपने पुराने नंबर के मूलांक को जानने के लिए अपने नंबर के सभी अंको को जोड़ दे। तब तक कि कोई अंक न आ जाए। जैसे कि 9+5+7+6=27, 2+7= 9 इस तरह मूलाक हुआ 9।
अगली स्लाइड में पढ़े और