धर्म डेस्क: आजकल के भागदौड़ के समय में और प्रदूषण के कारण हमारे बाल हद से ज्यादा गिरते है। अब तो ऐसा हाल हो गया है कि हेयर फॉल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग गंजे होने लगे है। वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इसकी अलग परिभाषा इसमें हेल्थ को लेकर तो बताया गया है, लेकिन यह आने वाले भविष्य के बारें में भी संकेत करता है। जानिए ऐसा सामुद्रिक शास्त्र में क्या लिखा है।
कई लोग ऐसे होते है जिनके सिर के अगले वाले भाग में बीच में तो बाल होते हैं, लेकिन साइड में बिल्कुल भी नहीं होते। ऐसी स्थिति सामान्य फल देती है। भौतिक सुखों को पाने में इन लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन अपनी सामान्य मेहनत से ही इन्हें बाद में सफलता मिल जाती है।
हालांकि अपनी उन उपलब्धियों का अधिक फल ये खुद नहीं भोग पाते, बल्कि इनकी पीढ़ियां उस मेहनत का फल भोगती हैं और इनकी ऋणी भी रहती हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिनके सिर पर बाल होते ही नहीं है। ऐसा किसी रोग विशेष के कारण भी हो सकता है, लेकिन जन्म से ही गंजापन होना ज्यादा अच्छे फलों को देने वाला नहीं होता। इनमें आत्मविश्वास की कमी रहती है। ये भले ही बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर लें, लेकिन फिर भी दूसरों के अधीन रहकर ही कार्य करते हैं।
ये भी पढ़ें;
- घर में लाना चाहते है गुडलक, तो ऐसे करें गणपति का श्रृंगार
- शरद पूर्णिमा 2017: ऐसी रात जिसमें श्री कृष्ण ने रची थी रासलीला, इस दिन रास करने का था ये बड़ा कारण
- 17 साल बाद शरद पूर्णिमा 2017 में बन रहा है अद्भुत संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
- जिस व्यक्ति के सिर में सिर्फ दोनों तरह ही है बाल, उनका ऐसा होता है भविष्य
- शरद पूर्णिमा 2017: इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में आएगा धन-धान्य