घट स्थापना मुहूर्त : जानिए कुछ खास बातें,जिनका ध्यान रखना है बहुत जरूरी
शास्त्रों के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को घट स्थापना प्रात:काल में ही करना श्रेष्ठ माना गया है। चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग में घटस्थापना वर्जित बताया गया है। प्रतिपदा को सुबह 10.40 बजे तक वैधृति योग रहेगा।
ऐसे में घट स्थापना अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12.04 से 12.54 बजे तक करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। वैधृति योग के बाद सुबह 10.40 से 10.55 बजे तक अमृत के चौघडि़ए व दोपहर 12.29 से 2.03 बजे तक शुभ के चौघडि़ए में भी घट स्थापना शुभ रहेगा। आगे जाने किस दिन रहेगा कौन सा शुभ मुहूर्त।
अगली स्लाइड में पढ़े शुभ मुहूर्त