धर्म डेस्क: हमारी संस्कृति में वृक्षों को भगवान के रूप में पूजा जाता है। कहते हैं हर वृक्ष में किसी न किसी देवता का वास होता है। जैसे पीपल के वृक्ष में तीनों महाशक्ति ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी का वास माना जाता है। (जानिए, अपने जन्म नक्षत्र के हिसाब से कौन सा वृक्ष लगाना होगा शुभ)
शास्त्रों के अनुसार, हरियाली अमावस्या से आठ दिनों के अन्दर हर व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। हर किसी के लिये एक वृक्ष तय होता है और उसे वही वृक्ष लगाना चाहिए जिससे उसे उचित फल मिल सके। हम आपको बतायेंगे कि किसके लिये कौन-से वृक्ष का चुनाव करना होगा ठीक। इसी तरह हमारी किस्मत भी वृक्षों के हाथों से लिखी जाती है। (चाहते हैं हो जाएं जल्द शादी, तो अपनाएं ये आसान से टोटके)
शास्त्रों में कहा गया है कि अगर अपने नक्षत्र के अनुसार किसी वृक्ष को लगाने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी। साथ ही धन-धान्य की भी प्राप्ति होगी। नक्षत्रों के अलावा आप विशेष सिद्धि या अपनी इच्छा प्राप्ति के लक्ष्य से भी वृक्षों का चुनाव कर सकते हैं। जानिए नक्षत्रं के हिसाब से किन वृक्षों को लगाने से होगी हर इच्छा पूरी। (करें शिव तांडव स्त्रोत के इन श्लोक का जाप, होगी हर इच्छा पूरी)