- कामाख्या मंदिर तीन हिस्सों में बना हुआ है। पहला हिस्सा सबसे बड़ा है इसमें हर व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाता, वहीं दूसरे हिस्से में माता के दर्शन होते हैं जहां एक पत्थर से हर वक्त पानी निकलता रहता है। माना जाता है कि महीनें के तीन दिन माता को रजस्वला होता है। इन तीन दिनो तक मंदिर के पट बंद रहते है। तीन दिन बाद दुबारा बड़े ही धूमधाम से मंदिर के पट खोले जाते है।
- इस मंदिर के साथ लगे एक मंदिर में आपको मां का मूर्ति विराजित मिलेगी। जिसे कामादेव मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर परिषद में आपको कई देवी-देवताओं की आकृति देखने को मिल जाएगी। माना जाता है कि यहां पर जो भी भक्त अपनी मुराद लेकर आता है उसकी हर मुराद पूरी होती है।
- तांत्रिकों की देवी कामाख्या देवी की पूजा भगवान शिव के नववधू के रूप में की जाती है, जो कि मुक्ति को स्वीकार करती है और सभी इच्छाएं पूर्ण करती है। काली और त्रिपुर सुंदरी देवी के बाद कामाख्या माता तांत्रिकों की सबसे महत्वपूर्ण देवी है।
ये भी पढ़े-
- नवरात्र के शुभ दिनों में कभी न करें ये काम
- अनोखी परंपरा जहां दी जाती है रक्तहीन बलि...
- जानिए, आखिर एक ही समय और जगह जन्में व्यक्ति की किस्मत अलग क्यों होती है?
- हाथ की नहीं, पैर के तलवे की रेखाओं से जानें अपना भविष्य
- आखिर शास्त्रों में क्यों मनाही है पैर के ऊपर पैर रखना, जानिए
- महिलाएं चाहती है अपना भाग्य बदलना, तो रात के समय करें ये काम
- कभी न करें ये 3 काम, हो सकता है जीवन बर्बाद
- जानिए, आखिर ब्राह्मण क्यों नहीं खाते लहसुन और प्याज?
- रात के समय पूजा कर रहें है, तो इस बातों का रखें ध्यान