माणिक
हिंदू धर्म में इसे रत्नों का राजा माना जाता है, क्योमकि ये सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आपका सूर्य ग्रह कमजोर है। तो इसे धारण करना फलदायी साबित होता है। साथ ही इसको पहनने से अनिद्रा की शिकायत के साथ-साथ, तनाव, आत्म विश्वास की कमी, सिर दर्द की समस्या से निजात दिलाता है। इसलिए इसका धारण जरुर करना चाहिए।
गार्नेट
गार्नेट सूर्य का उपरत्न माना गया है। इसे माणिक की जगह पहना जाता है। यह सूर्य का उपरत्न होने के साथ बहुत प्रभावशाली भी है। इस रत्नमणि नाम से भी जाना जाता है। यह लाल रंग का कठोर होता है। इसे जब पहने उससे पहले ज्योतिष की सलाह जरुर लें। इसको पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी मजबूत करते है। साथ ही सपने में आ रहे डरावने सपनों को निजात दिलाता है।
नीलम
इस रत्न को शनि का रत्न माना जाता है। अगर आपका शनि ग्रह खराब है तो इसको धारण करने से आपको फायदा मिल सकता है। साथ ही इसको धारण करने से आपको तनाव, मूड खराब होने से बचाता है।
ये भी पढ़े-