- कई जगह वधु के झोली में चावल और हल्दी डाली जाती है। जिसका मतलब माना जाता है कि जिस घर में वो आई है वहां और उसके जीवन में हमेशा सुख-समद्धि रहें।
- भारत ही नहीं रोम में भी यह प्रथा है। वहां माना जाता है कि नवविवाहितों के जीवन में खुशियां आएं और वह हमें संपन्न रहें।
- वहीं फ्रांस में चावल की जगह गेंहू फेंका जाता है। जिसके बारें में माना जाता है कि नवदंपति के मंगलमय जीवन की कामना करते है।