धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है। जो कि आपके अभी, भविष्य से संबंधित हर चीज बता सकता है। इसमें कई ऐसे तरीके बताएं गए है कि आप जो रोजाना काम करते है उससे आपकी लाइफ में क्या प्रभाव पड़ता है। इसके बारें में भी बताया गया है। इसी तरह ज्योतिष शास्त्र का एक भाग अंक शास्त्र है। जिसमें आप अंको के मदद से आज के दिन के साथ-साथ भविष्य के बारें में जान सकते है।
अंक शास्त्र के अनुसार आप अपने बर्थ डेट के हिसाब से वो हर चीज जान सकते है। जो आप जानने चाहते है। जानिए आप भी अपनी बर्थ डेट के हिसाब से कैसा रहेगा आपका दिन।
ऐसे देखे डेट बर्थ से आपका भविष्य
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है। (पैर की ये लकीर देती है संकेत, बिजनेस में सफल होंगे या फेल)
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मूलांक 1: आज कारोबार में आपको सफलता मिलेगी। उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा।
मूलांक 2: आज घर वालों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जायेंगे। भगवान की भक्ति में मन लगेगा।
मूलांक 3: प्रतियोगी परीक्षाओं का बेहतर परिणाम मिलेगा। मेहनत रंग लाएगी।
मूलांक 4: बच्चों से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। घर का माहौल आनंदमयी रहेगा।
मूलांक 5: आज स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। बदलते मौसम का लुफ्त उठाएंगे।
मूलांक 6: आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। दोस्त के साथ कहीं घुमने जा सकते हैं।
मूलांक 7: आज पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी। किसी को उधार देने से बचें।
मूलांक 8: आज घरेलू मामलों का निपटारा होगा। फैसला आपके पक्ष में आएगा।
मूलांक 9: आज कार्यक्षेत्र में आपको संघर्ष करना पड़ेगा। मेहनत से आगे बढ़ने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें:
- Karva Chauth 2017: करवा चौथ पर राशिनुसार दें अपनी पत्नी को ये गिफ्ट्स, बढ़ेगा प्यार
- Dhanteras 2017: सिद्धयोग में बन रहा है धनतेरस और प्रदोष व्रत का संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
- अगर सिर के दोनों साइड में नहीं है बाल, तो उनका ऐसा होता है भविष्य
- भूलकर भी रात के समय पास में न रखें ये चीजें, हो सकता है हानिकारक
- ऐसी रात जिसमें श्री कृष्ण ने रची थी रासलीला, इस दिन रास करने का था ये बड़ा कारण