Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. वास्तु टिप्स: जानें पति-पत्नी को बेडरूम में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगानी चाहिए

वास्तु टिप्स: जानें पति-पत्नी को बेडरूम में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगानी चाहिए

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे कि गुडलक के लिये घर में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगानी चाहिेए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 13, 2020 6:53 IST
Wind Chime
Image Source : INSTAGRAM/76AMIDDABUTU Wind Chime

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल घर या ऑफिस में विंड चाइम लगाने के बारे में बात की थी और आज बात करेंगे कि गुडलक के लिये घर में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगानी चाहिेए। घर या दुकान में बेडलक को दूर भगाने और गुडलक को लाने के लिये 7 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा होता है। 

वहीं अगर आप घर के बेडरूम में विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो 9 रॉड वाली विंड चाइम लगाएं। इससे दोनों दम्पत्तियों के बीच प्यार, मान-सम्मान और लगाव बना रहता है। अच्छी आपसी समझ बनी रहती है। बेडरूम में खिड़की के पास ही विंड चाइम लगाना चाहिए। वहीं अगर आपके घर या ऑफिस में एक ही लाइन में तीन कमरों के दरवाजे पड़ते हैं तो आप बीच वाले कमरे के दरवाजे पर 5 रॉड वाली विंड चाइम लगा सकते हैं। ऐसा करने से वहां निगेटिविटी नहीं रहेगी। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: घर में विंड चाइम लगाना होता है अच्छा, सुख-समृद्धि के साथ लाती है पॉजिटिव एनर्जी भी

वास्तु टिप्स: पर्स के अंदर भूल कर कर भी नहीं रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान

वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

वास्तु टिप्स: शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर

वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी

वास्तु टिप्स: बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए पलंग

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement