Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. अपनी बर्थ की डेट से जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

अपनी बर्थ की डेट से जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

हर किसी व्यक्ति की एक चाह होती है इस बात को जानने कि कैसे उसका भविष्य होगा। आज उसका पूरा दिन कैसा बीतेगा। जिसके लिए वह कई तरीके अपनाता है। जानिए कैसे बर्थ की डेट से जान सकते है अपना भविष्य...

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 06, 2017 7:44 IST
numerogy
numerogy

धर्म डेस्क: हर किसी व्यक्ति की एक चाह होती है इस बात को जानने कि कैसे उसका भविष्य होगा। आज उसका पूरा दिन कैसा बीतेगा। जिसके लिए वह कई तरीके अपनाता है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि आप अपने बर्थ की डेट से इस समस्या को आसानी से जान सकते है कि कैसा आपका दिन बीतेगा। (Raksha bandhan 2017: रक्षाबंधन पर नहीं है कोई अशुभ भाद्रा, इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी)

आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है। (भूलकर भी इस राशि के जातक न देखे ग्रहण, पडे़गा बुरा असर)

ऐसे देखें मूलांक

मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।  

आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं।  मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।

मूलाक 1: आज आप अपनी लाइफ पार्टनर की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे। आपकी इस कोशिश से वो खुश होंगे।
मूलाक 2: :आज के दिन कुछ ऐसे लोग मिले सकते हैं जो आपके सामने तो आपकी तारीफ करेंगे, लेकिन पीठ पीछे आपका काम बिगाड़ने में लगे रहेंगे।
मूलाक 3: आज आपके प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी, और आज आपको अपने साथी से मदद मिल सकती है।
मूलाक 4: आज आपका नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बन सकता है | कारोबार के लिए यात्रा के योग हैं।
मूलाक 5: आज आप अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखें, सब आपसे खुश रहेंगे।
मूलाक 6: आज खुद को लचीला रखेंगे, तो आगे बढ़ने में सफल हो जाएंगे। आपको कुछ नए अनुभव हो सकते हैं।
मूलाक 7:  आज बिजनेस के सौदों में गंभीर अंदाज रह सकता है, यही अंदाज आगे आपके काम भी आयेगा।
मूलाक 8: आज आप हर बात की गहराई में जाने की कोशिश करेंगे और अपने सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे करवाने की कोशिश भी करेंगे।
मूलाक 9: आज आप अपने कारोबार से जुड़ी कोई कठिन परेशानी सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे। समस्या जल्द ही हल हो जायेगी।  

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement