धर्म डेस्क: आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है। आप मूलांक ज्वारा ये आसानी से जान सकते है कि आज आपका दिन कैसा बीतेगा। (गरुड़ पुराण: भूलकर भी ये चीजें न करें इस्तेमाल, होगा नुकसान)
ऐसे देखे मूलांक
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन। (दूध से करें ये छोटे से उपाय, होगी पैसो की वर्षा)
मूलांक 1: पढ़ाई लिखाई में आपकी रुचि बढ़ेगी।
मूलांक 2: फ्यूचर प्लानिंग में व्यस्त रहेंगे।
मूलांक 3: मुश्किलों से न घबराएं।
मूलांक 4: कार्यस्थल पर माहौल अच्छा बना रहेगा।
मूलांक 5: आज आप मौजमस्ती के मूड में रहेंगे।
मूलांक 6: बच्चों की सेहत की चिंता रहेगी।
मूलांक 7: बिजनेस में नए अवसर मिलेंगे।
मूलांक 8: आज आपके नए दोस्त बनेंगे।
मूलांक 9: आय के नए स्रोत खुलेंगे।