हनुमान धारा, चित्रकूट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में यह हनुमान मंदिर बना हुआ है। यहां से हनुमान धारा तीन मील की दूरी में है। पहाड़ के सहारे बनी हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति के सिर पर दो जल कुंड हैं, जो हमेशा जल से भरे रहते हैं और जिनसे निरंतर पानी बहता रहता है। इस धारा का जल हनुमान जी को स्पर्श करता हुआ बहता है। जिसके कारण इसे हनुमान धारा कहते हैं।
इस जगह के बारे में एक प्रसिद्ध कथा है- श्रीराम के अयोध्या में राज्याभिषेक होने के बाद एक दिन हनुमान जी ने भगवान श्रीरामचंद्र से कहा थी कि हे भगवन मुझे कोई ऐसा स्थान बतलाइए, जहां लंका दहन से उत्पन्न मेरे शरीर का ताप मिट सके। तब भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को यह स्थान बताया था।
अगली स्लाइड में पढ़े और हनुमान मंदिरों के बारें में