उल्टे हनुमान का मंदिर, सांवेर, इंदौर
भारत की धार्मिक नगरी उज्जैन से केवल 30 किमी दूरी पर भगवान हनुमान का यह भव्य मंदिर है। यहां उनकी उल्टे रूप में पूजा की जाती है। मंदिर में भगवान हनुमान की उल्टे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है। सांवेर का यह मंदिर हनुमान भक्तों के लिए महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। यहां आकर भक्त भगवान की अटूट भक्ति में लीन होकर सभी चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं।