धर्म डेस्क: हिंदू धर्म सहित लगभग हर धर्म में माना जाता है कि अगर कोई काम करते, कहीं जाते समय छींक आ जाए तो आगे वो काम नहीं करना चाहिए। इससे आपका अशुभ होता है। आम बोल चाल की भाषा में कहे तो छींक को अशुभ माना जाता है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि छींक का होना शुभ भी होता है। यह बात ज्योतिष और शास्त्रों में माना गया है। वहीं अगर आपको छींक तबियत खराब होने की वजह से आ रही है तो इसका कोई प्रभाव नहीं होता है। जबकि विज्ञान की बात माने तो यह एक सामान्य मानवीय प्रक्रिया है।
हमारे समाज में छींक को लेकर कई शकुन-अपशकुन माने जाते है। हम आपको अपनी खबर में छींक से जुड़े ऐसे ही फैक्ट्स बता रहे है। जानिए
- कोई मेहमान यदि घर आए और उसके वापस जाते समय कोई छींक दे इसे भी अशुभ संकेत मानना चाहिए।
- अगर आप नए कपड़े पहनने जा रहे है और कोई छींक दे या फिर आप ही दे, तो इसे आप सोचने लगते है कि अब ये कपड़ा खराब हो जाएगा, लेकिन आपको बता दे कि इस छींक का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई दूसरे कपड़े मिलने वाले है।
- भोजन करने जा रहे है या फिर कर चुके है और आपको छींक आ जाए तो यह शुभ मानी जाती है। इसक मतलब है कि आपको अधिक स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।
- आप कोई शुभ काम कर रहे हो और आपको छींक आ जाएं तो उस काम को करने पर थोड़ी अड़चन आ सकती है, लेकिन अगर दूसरी छींक आ जाए तो सब काम बिना किसी रुकावट के पूरे होगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें छींक से जुडे और फैक्ट्स के बारें में