धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के बारें में पूरी तरह वर्णन सामुद्रिक शास्त्र में मिलता है। धर्म ग्रंथ के अनुसार माना जाता है कि इस शास्त्र को भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने की है। यह एक ऐसा शास्त्र है जिससे आप किसी भी अंग के आधार से किसी के बारें में जान सकते है।
हम किसी के आंखों का आकार देखकर जान सकते है कि उसका स्वभाव कैसा है। आपके साथ खुश रहेगा कि नहीं। उसकी पसंद न पसंद क्या है। ये सभी चीजें आप आसानी से सामुद्रिक शास्त्र से जान सकते है।
आज हम सामुद्रिक शास्त्र में बात करेंगे जिन लोगों की आंखे चंद्रमा के समान, यानी चन्द्राकार आकृति वाली लोगों की। चन्द्राकार आंखें दो तरह की होती हैं। पहले तरह की आंखें बीच में से थोड़ा ऊपर की ओर उठी होती हैं जबकि दूसरी तरह की आकृति में आंखें बीच में से नीचे की ओर झुकी होती हैं।
जिन लोगों की आंखें बीच में से ऊपर की ओर उठी होती हैं, वे लोग बहुत ही स्वार्थी और चालाक होते हैं. दूसरों को धोखा देना और बातों में उलझाना इनके स्वभाव में होता है। अपना काम निकलवाने के लिये ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।
वहीं जिन लोगों की आंखें बीच में से नीचे की तरफ झुकी होती हैं, वे लोग बहुत ही चंचल स्वभाव और कामुक प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग अपने जीवनसाथी के प्रति ज्यादा वफादार नहीं होते। अपने आपको परफेक्ट दिखाने के लिये ये कुछ भी कर सकते हैं। इन्हें सजने-संवरने का बहुत शौक होता है।
ये भी पढ़ें: