इस दिन करें धारण
रुद्राक्ष धारण करने के लिये वैसे तो सोमवार का दिन विशेष शुभ माना जाता है, लेकिन 11 मुखी रुद्राक्ष का संबंध बजरंगबली हनुमान से है। इसलिये आज मंगलवार के दिन भी आप इस 11 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।
मिलता है मंगगदोष से निजात
मंगलवार के दिन इसे धारण करने का एक और फायदा भी है- इस दिन 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मंगल के दोषों से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही ग्यारह मुखी रुद्राक्ष के दाने को सुमेरू के रूप में पांच मुखी रुद्राक्ष की माला में लगाकर धारण करना भी उत्तम बताया गया है। रुद्राक्ष को धारण करने के लिये लाल धागे का उपयोग करना चाहिए।
इस मंत्र के साथ करें धारण
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र हैं- 'ॐ ह्रीं हुं नमः'
इसके अलावा- 'ॐ श्री रुद्राय नमः' मंत्र का जाप भी कर सकते हैं और कुछ याद न आये तो भगवान शिव के रुद्र अवतार का नाम लेकर 'ऊँ नमः शिवाय' का जाप भी कर सकते हैं।