- अगर आपको इसके वजन को जनना है तो आपको बता दे कि यह रत्न भारी होता है। इसके एक घर सेंटीमीटर पीस में 3.98 ग्राम वजन होता है। इसलिए नीलम को लेने से पहले इसके वजन की जांच कर लें।
- जब भी आप नीलम खरीदने जा रहे है तो आपको बता दे कि जब आप अंदर ध्यान से देखने पर दो परत दिखाई देती हैं। ये दोनों लेयर एक दूसरे के समानांन्तर होती हैं। इसलिए नीलम रत्न को खरीदते वक्त इसकी अलग-अलग परत को देखना ध्यान रखें। परत देखने के लिए आप सूर्य की रोशनी की तरफ देख सकते हैं। यदि इसमें कहीं से भी आपको पीला प्रकाश दिखाई दें तो यह असली नीलम नहीं है।
अगली स्लाइड में जानें और