Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. एक ऐसी जगह जहां पर लगता है भूतों का मेला, मिलती है भूतों से मुक्ति

एक ऐसी जगह जहां पर लगता है भूतों का मेला, मिलती है भूतों से मुक्ति

भारत एक विविधता का देश है। यह देश ऐसा है जहां पर हर साल सैकड़ो मेला लगते है। जिन पर हजारों लोग आते है, लेकिन क्या आपने किसी एक मेला के बारे में

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 10, 2015 23:40 IST

ghost

ghost

सबसे पहले स्नान कराया जाता है पीडित व्यक्ति को

ऐसे व्यक्ति को सबसे पहले गुरु साहब बाबा की समाधि के समीप से बहती बंधारा नदी पर स्नान करवाने के बाद पीड़ित व्यक्ति को गुरु साहब बाबा की समाधि पर लाया जाता है। उनके तरण का नमन करते ही उस पीडित की सांसे तेज हो जाती है।

उस व्यक्ति के अंदर इतनी शक्ति आ जाती है कि साथ आए लोगों को उसे पकड़ना पड़ता है। तब वह काबू में आता है। इसके बाद प्रेत आत्मा अपनी आवाज में बोलते है। जिससे कारण उनसे पूछा जाता है कि वह कौन है और कहा से आए। तब वह सब सच-सच बता देते है।

इस अवस्था में पीड़ित आत्मा विभूषित हो जाती है और बाबा के श्री चरणों में दंडवत प्रणाम कर क्षमा याचना मांगता है। एक बात तो यहाँ पर दावे के साथ कही जा सकती है कि प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति यहां आता है तो वह निश्चित ही यहां से प्रेत बाधा से मुक्त होकर ही जाता है।

सही होने में चढ़ाया जाता है पीडित के वजन के बराबर गुड

यहां कि मान्यता भी कुछ अलग है। जो लोग सही हो जाते है। इन लोगों को अपने वजन के बराबर गुड देना पडता है। जो प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है। हर साल टनों गुड यहां इकट्ठा हो जाता है। सबसे बड़ा चमत्कार यह है कि इतना गुड इकट्ठा होने के बावजूद यहां पर एक भी मक्खी या चीटी नजर नही आएगी। इसके कारण लोग बाबा का चमत्कार मानते है।

अगली स्लाइड में पढ़े कौन है ये बाबा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement