- अगर आपके दापत्यं जीवन में परेशानी ही परेशानी है, तो आप किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे कि हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक आदि दान करें।
- अगर चाहते है कि घर में कभी भी अन्न की कमी न हो, तो किन्नर को चावल दान करें। ये शुभ होगा। इसके बाद इनसे थोड़े से चावल वापस लेकर अपने घर के चावल में डाल दें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
- अगर आपके हर काम में बाधा आ रही हो। जिस काम में आप हाथ लगा रहें हो उसमें असफलता का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए किन्नर की ढोलक का पूजन करें। साथ ही अपनी श्रद्धानुसार पैसे चढ़ाएं। आपके हर काम होने लगेंगे।