Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. खजराना गणेश मंदिर: जहां मन्नत मांगने के लिए बनाया जाता हैं मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक का चिंह

खजराना गणेश मंदिर: जहां मन्नत मांगने के लिए बनाया जाता हैं मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक का चिंह

हम आपको श्री गणेश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं। जहां पर मन्नत मांगने पर भक्त उल्टी स्वास्तिक का चिन्ह श्री गणेश की मूर्ति में बनाते है। जानिए इस मंदिर के बारें में कुछ खास बातें...

India TV Lifestyle Desk
Published : Sep 06, 2016 07:51 pm IST, Updated : Sep 06, 2016 07:52 pm IST
khajrana ganesh mandir- India TV Hindi
khajrana ganesh mandir

नई दिल्ली: भगवान गणेश हिंदू धर्म में प्रथम पूज्नीय भगवान माने जाते हैं। भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि और बुद्धि का देवता कहा जाता है। भारत में हर शुभ कार्य से पहले गणेश पूजन किया जाता है क्योंकि यह पूज्नीय भगवान है। इसी तरह गणेश चतुर्थी को भी गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

ये भी पढ़े-

आमतौर में पूरे भारत में श्री गणेश के अनेको मंदिर है। जिनकी अपनी-अपनी खाशियत है। जिसके कारण ये पूरे दुनिया में प्रसिद्ध होते है। हम आपको श्री गणेश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं। जहां पर मन्नत मांगने पर भक्त उल्टी स्वास्तिक का चिन्ह श्री गणेश की मूर्ति में बनाते है।

जब वह मन्नत पूरी हो जाती है तो वह आकर दूबारा सीधा स्वास्तिक का चिन्ह बनाते है। हुआ न आपको आश्चर्य की ऐसा कौन सा मंदिर है। जहां पर ऐसा रिवाज है, तो हम आपको बताते है। यह मंदिर है मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी इंदौर। जहां पर इस मंदिर को प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के नाम ने जाना जाता है। जानिए इसके बारें में खास बातें..

महारानी अहिल्याबाई ने कराया था कि इस मंदिर का निर्माण

इस मंदिर का निर्माण साल 1735 में होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने कराया था।

मन्नत के तौर गणेश की मूर्ति में बनाते हैं स्वस्तिक का उल्टा निशान
इस मंदिर को लेकर एक मान्यता है। इसके अनुसार अगर आपकी कोई मान्यता है तो भगवान गणेश की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वस्तिक बनाने से मन्नत पूरी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु यहां दोबारा आकर सीधा स्वस्तिक बनाते हैं। साथ ही लड्डुओं का भोग लगाते है।

इस मंदिर में मन्नत को लेकर एक और मान्यता हैं। इसके अनुसार भक्त इस मंदिर के तीन परिक्रमा लगाते है। साथ ही मंदिर की दीवार पर धागा बांधते है।

अगली स्लाइड में पढ़े और खास बातें

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Religion से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement