उत्तर-पश्चिम
वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा में मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसे ही उत्तर-पश्चिम दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से दाम्पत्य जीवन में अड़चनें आने लगती हैं और तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है।
मनी प्लांट के बारें में जान लें ये जरुरी बातें
दिशाओं के अलावा भी कुछ बातें हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए। मनी प्लांट की बेल को हमेशा ऊपर की ओर बढ़ाना चाहिए।
कभी भी नीचे जमीन में नहीं फैलाना चाहिए। जमीन पर फैलीं मनी प्लांट की बेल घर में निगेटिविटी लाती है और सदस्यों की तरक्की को बढ़ने से रोकती है। इसलिए मनी प्लांट की बेल को किसी डंडे या दीवार के सहारे से बांधकर रखना चाहिए। साथ ही इसकी मुरझाई और सफेद पड़ी पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए।