Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि आईं सामने, इस दिन से होंगे बद्रीनाथ के भी दर्शन

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि आईं सामने, इस दिन से होंगे बद्रीनाथ के भी दर्शन

महाशिवरात्रि के खास अवसर में केदरानाथ धाम और बद्री नाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सामने आ गई है। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 21, 2020 12:40 IST
Kedarnath temple
Kedarnath temple

महाशिवरात्रि के खास अवसर में केदरानाथ धाम और बद्री नाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सामने आ गई है। 11 ज्योतिर्लिंग माने जाने वाला धाम केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को मेष लघ्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए जाएंगे। जिसके साथ ही भक्तगण आसानी से बाबा के दर्शन कर सकेगे। पूरे 6 माह तक धाम के कपाट खुले रहेंगे। 

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को  ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी। इसके साथ ही 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी। जिसके बाद 27 को गौरीकुंड रात्रि विश्राम और 28 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। वहीं 29 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

महाशिवरात्रि के खास मौके पर अपने करीबियों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं

आपको बात दें कि साल 2019 में 29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। वहीं 17 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट शाम 5 बजकर 13 मिनट में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। 

30 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

जहां 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाल खोल दिए जाएंगे। वहीं 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर भक्तौों के लिए बद्री नाथ के कपाट खोले जाएंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement