इसलिए पड़ा पुष्कर नाम
इस जगह का नाम पुष्कर पड़ने का कारण है पुष्कर शब्द का अर्थ होता है- पुष्प से बना सरोवर (तालाब या झील)। पुष्कर को मंदिरों और घाटों की नगरी भी कहा जाता हैं। इस छोटे से नगर में लगभग 400 मंदिर और 52 घाट हैं, जिनका निर्माण समय-समय पर कई राजाओं ने करवाया था लेकिन सबसे आश्चर्य यह कि पुष्कर शहर में पुष्कर नाम का कोई मंदिर नहीं है।