karwa chauth 2019 करवा चौथ 2019 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। देश भर में सुहागन औरतें इस दिन सोलह श्रंगार किए मां गौरी की पूजा अर्चना करेंगी। करवा चौथ के दिन शाम ढलने पर जिसका सबसे ज्यादा इंतजार होता है वो है चांद। जी हां चांद को देखे बिना करवा चौथ की पूजा पूरी नहीं होती। दिन भर पूजा अर्चना और व्रत करने के बाद औरतें चांद के दर्शन करती हैं औऱ उसे अर्घ्य देकर ही पति के हाथ से पानी पीती हैं।
ध्यान रहें कि करवा चौथ नियमों से मनाया जाए तो भरपूर फल देता है। इस दिन गणेश भगवान और गौरी मां की पूजा करके महिलाएं सदा सुहागन रहने की मनोकामना मांगती है। चांद के दीदार का भी इस दिन अपना महत्व है। नए जमाने में ऊंची ऊंची इमारतों के होने के कारण चांद काफी देर बाद दिखाई देता है। इस दिन लोग चांद का बेसब्री से इंतजार करते हैं औऱ टीवी चैनलों पर भी लगातार चांद के निकलने का समय बताया जाता है।
ध्यान रहे कि यह निर्जल उपवास का दिन है। इस दिन सरगी में कुछ ऐसा खाना चाहिए ताकि दिन भर ताकत बनी रहे। सरगी सूरज उगने से पहले ही खा लेनी चाहिए।
Karva Chauth 2019: सरगी करते वक्त इन चीजों का करें सेवन, पूरे दिन शरीर में बनी रहेगी एनर्जी
इतना ही नहीं इस व्रत में अगर सच्ची निष्ठा और नियमों का पालन किया जाए तो भरपूर फल की प्राप्ति होती है। इसलिए हर महिला इस दिन पूरे नियमों का ध्यान रखती है।
Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन महिलाएं जरूर करें इन नियमों का पालन, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल
कहा जाता है कि इस दिन मां गौरी की पूजा होती है। इस दिन सुहागिन औरतें करवा चौथ की कथा जरूर सुनती हैं। इसके बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है
Karva Chauth 2019: इस कथा को सुने बिना पूरा नहीं होता करवा चौथ का व्रत
यूं भी देश भर में करवा चौथ का व्रत और त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक तरफ औरतें साज श्रंगार की तैयारी कर रही हैं तो दूसरी तरफ भोजपुरी इंडस्ट्री ने कुछ गाने करवा चौथ पर जारी किए हैं।
Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर भोजपुरी के ये गाने जीत रहे हैं दिल
मुकेश अंबानी की बेटी श्रलोका अंबानी और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इस बार अपना पहला करवा चौथ का त्योहार मना रही है। ऐसे में इनके लिए ये त्योहार खास मायने लेकर आया है।