कुंभ राशि
अपने करियर की बेहतरी के लिये या अपने बिजनेस को एक नये मुकाम तक पहुंचाने के लिए आज के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और भगवान के चरणों में 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' कहते हुए अर्पित कर दें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अगर मिठाई का भोग नहीं लगा सकते तो केले का फल चढ़ा दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके करियर की अच्छी शुरुआत होगी और बिजनेस में आपको मनचाहा मुकाम हासिल होगा।
मीन राशि
अगर आपकी लाडली के, यानी आपकी कन्या के विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो आज के दिन बेसन को देशी घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर, साथ ही हो सके तो उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर पूरे 21 लड्डू बनाएं। अगर आप घर पर लड्डू बनाने में समर्थ नहीं है तो बाजार से बेसन के लड्डू खरीदकर ले आयें।
अब किसी विष्णु मन्दिर में जाकर या घर पर ही भगवान श्री विष्णु की मूर्ति के चरणों में एक-एक करके वो लड्डू चढ़ाएं। लड्डू चढ़ाते समय श्री विष्णु के मंत्र का जाप करना न भूलें। एक लड्डू चढ़ाएं और मंत्र बोलें- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय'। इसी प्रकार मंत्र बोलते हुए सारे लड्डू भगवान को चढ़ाएं और कपूर से भगवान की आरती करें।
एक बात पर यहां ध्यान देने की जरूरत है कि चढ़ाया गया नैवेद्य कुछ देर बाद ही निर्माल्य हो जाता है, अतः प्रसाद चढ़ाने के कुछ समय बाद उस प्रसाद को खा लेना चाहिए या बांट देना चाहिए। अगर आप विष्णु मन्दिर में जाकर लड्डू चढ़ाते हैं तो आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा।
वहां पर स्थित मन्दिर के पुजारी अपने आप वो प्रसाद उठा लेंगे, लेकिन अगर आप घर पर ही भगवान को लड्डू अर्पित कर रहे हैं तो आरती करने के बाद प्रसाद को वहां से उठाकर छोटे बच्चों में बांट दें और खुद भी प्रसाद ले लें। ऐसा करने से आपकी कन्या के विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा।