- आपके ऊपर कोई परेशानी न आयेगी और आप जीवन में हमेशा तरक्की करते चले जायें तो आज रात को, यानी कि भैरवाष्टमी से एक दिन पहले सरसों के तेल में उड़द की दाल के पकौड़े बनाकर किसी बर्तन में ढंककर रात भर रख दें। अगली सुबह जल्दी उठकर बिना किसी से कुछ बोलें घर से बाहर निकलकर वो पकौड़े कुत्तों को डाल दें और डालने के बाद वापस घर आ जायें और पीछे मुड़कर न देखें।
- अगर आपको अपने कार्यों को पूरा करने में कोई रूकावट आ रही है या फिर बिजनेस में आपको आर्थिक रूप से हानि हो रही है तो कल के दिन भैरव बाबा के लिये कुछ भोग बनाकर उसे पहले पूरे घर में घुमाएं और फिर श्री भैरव को चढ़ाएं। जल्द ही फायदा देखने को मिलेगा।
- किसी भैरव मन्दिर में जाकर भैरव जी की मूर्ति पर सवा सौ ग्राम साबुत उड़द चढ़ाएं और बाद में उसमें से 11 उड़द के दाने गिनकर उठा लें और अपने कार्यस्थल पर एक कोने में डाल दें। इससे आपकी खूब तरक्की ही तरक्की होगी।
- अपने जीवन में प्रसन्नता बिखेरने के लिए कल के दिन किसी भैरव मन्दिर में जाकर काल भैरव को सिन्दूर, तेल और चोला चढ़ाएं। साथ ही नारियल, मीठे पुए या जलेबी का भैरव जी को भोग लगाएं और पूजा के बाद उस भोग को सब में बांट दें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में