धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, लेकिन चतुर्दशी तिथि आज सुबह 08:13 तक ही रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जायेगी, जो कि कल सुबह 10:23 तक रहेगी। जब पूर्णिमा दो दिनों की होती है, तो पहले दिन पूर्णिमा का व्रत किया जाता है और दूसरे दिन पूर्णिमा के दिन किये जाने वाले स्नान-दान करके पुण्य कमाया जाता है। अतः आज ज्येष्ठ मास की व्रत आदि की पूर्णिमा है। पूर्णिमा के दिन श्री विष्णु के स्वरूप भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है।
आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद परिवार सहित भगवान सत्यनारायण की कथा कही जाती है। साथ ही आज पूर्णिमा के दिन भगवान के निमित्त व्रत रखने का भी विधान है। इसके अलावा अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, अपने कारोबार में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये, अपने घर-परिवार में अन्न-धन की बढ़ोतरी के लिये, अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिये, परिवार का सहयोग हमेशा अपने साथ बनाये रखने के लिये, अपना काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिये, बिजनेस में पार्टनर के साथ स्थिति को ठीक करने के लिये, अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिये, भाई-बहनों के साथ रिश्ते में मिठास घोलने के लिये, जीवनसाथी के साथ प्यार बरकरार रखने के लिये, अपने कार्यों की सफलता सुनिश्चित करने के लिये, अपने घर-परिवार और आस-पास के इम्पोर्टेन्ट लोगों के जीवन में खुशहाली बनाये रखने के लिये और ऑफिस में कलीग्स की बैक बाइटिंग से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन विभिन्न राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...
मेष राशि
अगर आप अपने कारोबार में वृद्धि सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद 11 तुलसी के पत्ते लीजिये। अब उन तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर, साफ कपड़े से पोंछ लीजिये। इसके बाद एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी की सहायता से उसका घोल बना लीजिये। अब उन तुलसी के पत्तों पर हल्दी से ‘श्री’ लिखकर भगवान को अर्पित कीजिये। साथ ही भगवान से अपने कारोबार में वृद्धि के लिये प्रार्थना कीजिये। आज के दिन ऐसा करने से आपके कारोबार की वृद्धि सुनिश्चित होगी।
वृष राशि
अगर आप अपने घर-परिवार में अन्न-धन की बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आप 900 ग्राम चने की दाल लीजिये और उसे सत्यनारायण भगवान के चरणों में स्पर्श कराइये। इसके बाद उस चने की दाल को किसी सुपात्र ब्राह्मण को दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर-परिवार में अन्न-धन की बढ़ोतरी होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में