Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. जीवितपुत्रिका व्रत आज से : संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखें ये व्रत, ये है पूजा विधि और कथा

जीवितपुत्रिका व्रत आज से : संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखें ये व्रत, ये है पूजा विधि और कथा

की भावना से प्रभावित होकर गरुड़देव उन्हें तथा नागों को जीवनदान दिया। इस प्रकार जीमूतवाहन के साहस से नाग जाति की रक्षा की। संतान की लंबी आयु की कामना के साथ दो दिवसीय जीवित पुत्रिका यानी जिउतिया व्रत आज से शुरू हो गया है। जानिए पूजा विधि और कथा...

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 13, 2017 6:45 IST
Jivitputrika vrat- India TV Hindi
Jivitputrika vrat

धर्म डेस्क: हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा रोजाना तरक्की की राह में चलता रहे। माता-पिता खुद की टेंशन न सेकर हमेशा अपने बच्चों के बारें में सोचते रहते है। उसकी उम्र लंबी हो। इसी कामना को पूर्ण करने के लिए जिवितपुत्रिका व्रत दो दिन का आज से शुरु हो गया है। यानी कि 13 सिंतबर, बुधवार से शुरु होकर 14 सितंबर, बुधवार तक होगा। यह व्रत कल तक के लिए निर्जला रखा जाता है।

जीवितपुत्रिका व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इसे जीतिया’ या ‘जीउतिया’, ‘जिमूतवाहन व्रत’ जैसे कई और नामों से भी जानते है। जानिए पूजा विधि और कथा के बारें में।

ऐसे करें पूजा

ब्रह्ममपहूर्त में उठकर सभी कामों ने निवृत्त होकर स्नान करें और संकल्प लें। इसके बाद शाम को गाय के गोबर से अपने आंगन को लीपे और वहीं एक छोटा सा तालाब भी बना लें।

तालाब के निकट पाकड़ की डाल लाकर खड़ी कर दें। शालिवाहन राजा के पुत्र जीमूतवाहन की कुशनिर्मित मूर्ति मिट्टी के बर्तन में स्थापित कर पीली और लाल रुई से उसे सजाएं तथा धूप, दीप, चावल, फूल, माला एवं विविध प्रकार के नैवेद्यों से पूजा करें।

मिट्टी तथा गाय के गोबर से चिल्ली या चिल्होड़िन (मादा चील) व सियारिन की मूर्ति बनाकर उनके मस्तकों को लाल सिंदूर से सजा दें। अपने वंश की वृद्धि और प्रगति के लिए बांस के पत्तों से पूजा करना चाहिए। इसके बाद व्रत की कथा सुनें।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े व्रत कथा के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement