ऐसे शुरु हुई थी इस खास भोग की पंरपरा
जानकारी के अनुसार माना हैं कि सबसे पहले इस पंरपरा की शुरुआत 2 अगस्त 1715 में शुरू की गई। इसके बाद यह लगातार जारी रही और पिछले 2 अगस्त को इसने 300वें साल में प्रवेश किया। साल 2014 में करीब 9 करोड़ लड्डू श्रद्धालुओं में बांटे गए।
ऐसे बनाएं जाते है ये खास लड्डू
बेसन, चीनी, घी, इलायची औऱ खूब सारे सूखे मेवे डालकर इन प्रसिद्ध लड्डूओं को बनाय़ा जाता हैं। इस मंदिर में रोजाना कम से कम 1.25 लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं।
अगली स्लाइड में जानें कैसे बनते है ये खास लड्डू