- अघोरी बहुत ही जिद्दी किस्म के होते है। यह जिस बात में अड़ जाते है उसे करके ही मानते है। जब यह गुस्सा होते है तो हर हद को पार कर जाते है। ज्यादातर अघोरियों की आंखे लाल होती है, लेकिन इनका मन बिल्कुल शांत होता है।
- माना जाता ह कि जब यह कोई भी साधना करते है तो भूत-पिशाच से बचने के लिए जहां पर भी साधना करते है वहां पर चिता और अपने चारों और एक लकीर खींच देते है। फिर तुतई बजाकर साधना करते है। ताकि साधना के समय मुर्दे की आत्मा कोई विघ्न न डाले।
अगली स्लाइड में पढे अघोरियों के बारें और रोचक बातें