Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस: मिलिए चिक्‍की सरकार जिन्‍होंने डिजिटल संसार में अपने आइडिए से बनाया किताबों का डिजिटल संसार

अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस: मिलिए चिक्‍की सरकार जिन्‍होंने डिजिटल संसार में अपने आइडिए से बनाया किताबों का डिजिटल संसार

अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस : 8 मार्च को पूरी दुनिया में विभिन्न तरीके से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं के बारें में बता रहे है। जिन्होंने पूरे देश का नाम रोशन किया...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : March 08, 2018 15:01 IST

chiki sarkar

chiki sarkar

सरकार का बताया, ''आज की जनरेशन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन के यूजर्स है और सभी मीडिया कंपनी चाहती है कि उनका भी ऑनलाइन में अपना अस्तित्व हो। वहीं किताबें किसी तीसरे शख्स पर निर्भर करती है। ऐसे में कैसे हो सकती थी इस एप की शुरुआत'' और आज आज 7000 बुक्स आपको इस एप में मिल जाएगी। अब हम चाहते है कि एक हिंदी प्लेटफार्म भी बनाया जाए।

ऐसे शुरु हुआ Juggernaut
साल 2015 में चिकी सरकार और दुर्गा रघुनाथन, जोकि नेटवर्क 18 डिजीटल के पूर्व सीईओ हैं ने की थी। जगरनॉट एप को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अब तक 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

chiki sarkar

chiki sarkar

ऐसे जुटाया फंड
इस बारें में सरकार कहती है कि कई निवेशकों ने उनके इस प्रोजक्ट में निवेश किया। इनमें थे इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, फेबिइंडिया के प्रमोटर विलियम बिसेल, बस्टन कंस्लटिंग ग्रुप इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अग्रवाल जिन्होंने 2.2 डॉलर मिलियन दिए।

सरकार ने बताया इस समय 'एयरटेल' ने सबसे ज्यादा हमारे एप में सबसे ज्यादा निवेश कर रहा है।

क्या है ई-बुक्स का प्राइज
इस बारें में सरकार का कहना है कि क्लासिक के साथ-साथ जार्ज आर्वेल, जेन ऑस्टेन की किताबे फ्री है। वहीं दूसरी किताबे 10 रुपए से 250 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी। जिसमें ट्विकल खन्ना, अरुंधति रॉय, राजदीप सरदेसाई और सनी लियोन जैसे लेखक शामिल है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement