Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सरकारी नौकरी या प्रमोशन चाहिए तो आज के दिन इस तरह से करें पूजा

सरकारी नौकरी या प्रमोशन चाहिए तो आज के दिन इस तरह से करें पूजा

पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम मची है। और इस खास अवसर पर आपको बताते हैं किस तरह से पूजा करना आपके लिए फायदेमंद होगा। ये साल का पहला त्योहार है जिसकी शुरुआत अच्छे ढंग से होनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते है आज की शुरुआत आप किस खास अंदाज में करेंगे तो

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 14, 2018 11:43 IST
Happy Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti

नई दिल्ली: पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम मची है। और इस खास अवसर पर आपको बताते हैं किस तरह से पूजा करना आपके लिए फायदेमंद होगा। ये साल का पहला त्योहार है जिसकी शुरुआत अच्छे ढंग से होनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते है आज की शुरुआत आप किस खास अंदाज में करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज के दिन इस तरह से पूजा करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य का बहुत शुभ संयोग बना है. आज आप कुछ बातों का ध्यान दें तो आपके बड़े-बड़े काम बन जाएंगे. आज सूर्य दोपहर 1.45 को धनु राशि से मकर राशि में आएंगे. धनु खरमास खत्म होगा और आप किसी काम का शुभारम्भ कर सकते हैं। मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान, जाप और हवन किया जाता है. इस दिन सूर्य पूजा होती है।

इस विशेष अवसर पर दान करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन खासतौर से तिल की मिठाई, गजक और खिचड़ी का दान करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्वजों की पूजा भी की जाती है।आज से सूर्य बलवान होने लगेंगे इस लिए यह रविवार बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आपको सरकारी नौकरी या प्रमोशन चाहिए तो सूर्य को मीठा गुड़ जल चढ़ाएं. नारियल गोले में शक्कर भरकर दान करें और आज एक मीठा पान खाएं। आज मकर संक्रांति से व्यापार का सामान, सोना, चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं।

सरकारी नौकरी पाने या सरकारी प्रमोशन के लिए आज रविवार को विशेष सूर्य उपाय करें. लाल चन्दन डालकर नहा लें। सूर्य को शहद और लाल सिंदूर वाला जल चढ़ाएं। घी के दीपक और गुगल धुप से आरती करें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

अगर आज आपका कोई एग्जाम है तो लाल रुमाल में एक लाल मिर्च लेकर घर से पूरब दिशा में निकलें. गुलिक काल सबसे शुभ है। जो दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक रहेगा. जिनका जन्म 14 तारीख या रविवार को हुआ हो वे बहुत ज्ञानी होते हैं और उन्हें बहुत मान सम्मान मिलता है। वे थोड़ी मेहनत करके चोटी पर आसानी से पहुंच जाते हैं।

अगर विदेश में नौकरी करने या पढ़ाई करने जाना है तो आज का व्रत करो। नमकीन मूंग दाल चावल की खिचड़ी का दान करो. सूर्य को गुड़ जल चढ़ाना शुरू करो। पान पर लाल सिंदूर रखकर हनुमान जी को चढ़ा दो। आप चाहते हैं कि आपके बच्चे इस साल बच्चे पढाई में खूब अच्छे हो जाएं तो एक जोड़ा घी भरा दीपक, सफेद बत्ती और एक जोड़ा माचिस मंदिर में दान करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement