- माना जाता है कि अमृतमयी किरणों से बीमारियों का नाश होता है। इसलि इस दिन छत पर खीर रख कर दूसरे दिन उसका सेवन करें।
- इस दिन खीर को महीन सूती कपड़े, चलनी या जाली से अच्छी तरह ढककर रात को रख दिया जाता है। इस खीर को इष्ट देव का नाम लेकर खाया जाता है। कहा जाता है कि इससे सालभर आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति की सुरक्षा और प्रसन्नता बनी रहेगी।
ये भी पढ़े-