Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. पैर सहित इस अंग पर है तिल तो कोई नहीं रोक सकता आपको धनवान और कामयाब इंसान बनने से

पैर सहित इस अंग पर है तिल तो कोई नहीं रोक सकता आपको धनवान और कामयाब इंसान बनने से

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी के दाहिनी पैर पर तिल बना हो। जानिए शरीर में पड़े हुए तिल का क्या होते है मायने।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 23, 2021 11:02 IST
इस अंग पर है तिल तो कोई नहीं रोक सकता आपको धनवान और कामयाब इंसान बनने से
Image Source : FREEPIK इस अंग पर है तिल तो कोई नहीं रोक सकता आपको धनवान और कामयाब इंसान बनने से

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार शरीर के विभिन्न अंगों की आकृति, उनका रंग-रूप या शरीर पर पड़े कुछ चिन्ह देखकर आप किसी व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जान सकते हैं, उसके स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं, उसी प्रकार शरीर पर पड़े काले या भूरे रंग के निशान, जिन्हें तिल कहते हैं। तिल को देखकर भी किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

 पैरों पर तिल 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी के दाहिनी पैर पर तिल बना हो, तो ये इस बात का प्रमाण है कि वह व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होगा। ऐसे व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता देखने वाली होती है। ये किसी भी चीज़ को आसानी से समझ लेते हैं और दूसरों को भी अच्छे से समझा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के बायें पैर पर तिल बना हो, वो बहुत ही खर्चीले होते हैं। अगर इन्हें रास्ते में आते-जाते कोई चीज़ पसंद आ जाये, तो ये लोग उसे बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। अतः इन लोगों को अपनी इस आदत में थोड़े बदलाव पर ध्यान देने की जरूरत है।

सामुद्रिक शास्त्र: घर से निकलते वक्त आजमाएं ये उपाय, हर काम में मिलेगा सफलता

गर्दन और भुजा पर तिल 
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की गर्दन पर काले, भूरे रंग का निशान या कहें तिल होता है, उन लोगों को बहुत आराम मिलता है, यानी उन लोगों की जिन्दगी बहुत आराम से बीतती है। वहीं अगर भुजा, यानी बाजू पर तिल के बारे में चर्चा करें, तो जिन लोगों की दायीं यानी सीधी भुजा पर तिल होता है, उन्हें दूसरों से बहुत आदर-सम्मान मिलता है। लोग उन्हें अच्छी नजरों से देखते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की बायीं भुजा पर तिल होता है, उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है और उनका जीवन खुशहाल रहता है।

Mole Palmistry: जानिए शरीर में तिल होने का क्या है मतलब

नाक और कान पर तिल 
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान और नाक पर तिल होता है, उन लोगों का जीवन कैसा कटता है, उन्हें जीवन में क्या लाभ मिलते हैं, फिलहाल हम इस पर चर्चा करेंगे। तो सबसे पहले आपको नाक पर तिल के बारे में बता दूं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की नाक पर तिल होता है, उन्हें बहुत-सी यात्राएं करनी पड़ती हैं। उनका समय इधर-उधर घूमने-फिरने में ज्यादा बीतता है। इसके अलावा जिन लोगों के कान पर तिल होता है, उन लोगों को चुस्त, दुरुस्त बने रहने के लिये और लंबी आयु पाने के लिये अपना पूरा ध्यान रखना पड़ता है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement