वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश हम आपको बतायेंगे कि किसी काम में बार-बार असफलता से बचने के लिये कौन-सा लाफिंग बुद्धा लगाना चाहिए। अगर आपकी भी किस्मत का दरवाजा अब तक नहीं खुला है और दुर्भाग्य का सायां आप पर बना हुआ है।
आप जो भी काम करते हैं, उसमें आपको बार-बार असफलता मिल रही है तो अपने घर या दुकान में लेटे हुए, यानी आराम करते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे काफी हद तक आपकी परेशानी हल हो जायेगी। इसके अलावा घर से पैसों की तंगी दूर करने के लिये कंधे पर पैसों की पोटली टांगे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपको कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं होगी।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: जानें किस तरह का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना होता है शुभ
वास्तु टिप्स: घर को हमेशा रखना चाहिए समेटकर, तभी होगा पॉजिटिव ऊर्जा का संचार
वास्तु टिप्स: मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के बाद फोल्ड करके रख दें तार, घर में नहीं आएगी निगेटिविटी
वास्तु टिप्स: ईशान कोण में इस रंग की लगानी चाहिए मोमबत्ती, जीवन की सारी परेशानियां हो जाती हैं दूर