छोटी ठोड़ी
जिन लोगों की ऐसी ठोड़ी होती है। वह लोग आलसी, विवेकहीन, कामचोर होते है। ऐसे लोगों के मन में कभी कोई चीज पाने की ललक नही होती है। जिसके कारण ऐसे लोग सबके नजरों मे गिरे रहते है। यह अपना काम दूसरों में डालने में बहुत ही माहिर होते है।
आगे निकली हुई ठोड़ी
ऐसे ठोड़ी चेहरे से थोड़ी आगे की ओर निकली हुई होती है। ऐसे लोग अपने काम के लिए कर्मठ और गतिशील तो होते हैं। इसके साथ ही इनमें कुछ अवगुण भी होते है। ऐसे लोग स्वार्थी, पैसे के लइए कुछ भी करने वाला और लालची और कपपटी होते है।
ऐसे लोगों के ऊपर कोई भी आसानी से भरोसा नहीं करता है। इनसे कोई भी काम को कहे या न कहे लेकिन यह लोग लड़ने को तैयार हो जाते है। ऐसे गही लोगों में कुछ अपराधी होते है। उन्हें अपराध करना पसंद होता है। ऐसे लोगों का परिवार भी इनकी इन हरकतों से परेशान रहता है।