गोल ठोड़ी
जिन लोगों की ठोड़ी गोलाकार होती है। ऐसी लोगों से बचकर रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग कभी भी भड़क जाते हैं। ऐसे लोग किसी भी काम को बपुत ह जल्दबाजी करते है। जिसके कारण इनके काम बिगड़ भी जाते है। ऐसे लोग बाहर से जितने गुस्सैल दिखने का प्रयास करते है।
अंदर से उतने ही डरपोक और कमजोर होते है। लेकिन इनमें ऐसे कुछ गुण होते है। जिसके कारण यह सम्मान के काबिल होते है। ऐसे लोग कभी झूछ नही बोलते, काम के प्रति ईमानदार और हर बात को स्पष्ट बोलने वाले होते है।
अण्डाकार ठोड़ी
समुद्रमशास्त्र के अनुसार ऐसे ठोड़ी शुभ होती है। ऐसे ठोड़ी वाले लोग लोग बहुत ही भावुक, नटखट, कलाप्रेमी, व्यवहारिक और ऊंचे विचारों वाले होते हैं।
ऐसे लोगों का जीवन एक खुली किताब की तरह होता है। यह अपने जीवन में की सफलताओं को देखते है। अगर ऐसे लोग किसी भी काम में अपना हाथ लगाते है तो वह काम जरूर पूरा होता है। ऐसे लोग कला प्रेमी होते है।