Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. A to Z: नाम के 1st अक्षर से जानिए अपने और दूसरों की बातें

A to Z: नाम के 1st अक्षर से जानिए अपने और दूसरों की बातें

आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको इस बात का पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर..

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 24, 2017 9:59 IST
A to Z: नाम के 1st अक्षर से...
A to Z: नाम के 1st अक्षर से जानिए अपने और दूसरों की बातें

धर्म डेस्क: आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको  इस बात का पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा।

ज्योतिष की ही एक अन्य शाखा है अंक ज्योतिष। अंक ज्योतिष के अनुसार नाम के अक्षर का भी कारक अंक होता है। A से Z तक के सभी अल्फाबेट्स के लिए अलग-अलग अंक बताए गए हैं। हर एक अंक का अलग महत्व है, अलग ग्रह स्वामी है। हमारे नाम का पहला अक्षर जिस अंक से संबंधित होता है, हमारा स्वभाव और भविष्य उसी के अनुसार रहता है।

A: आज हर काम आसानी से हो जायेगें। आपको इसके लिये ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

B: आज बचपन के किसी दोस्त से मुलाकात होगी। कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं।
C: आज ऑफिस का महौल पहले से थोड़ा सही रहेगा। लोग आपका सहयोग करेंगे।
D: आज किसी बात पर घर में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। अपनी वाणी पर संयम रखें।
E: आज संगीत यंत्रो में आपकी रूची बढ़ेगी। आप किसी म्युजिक शो में भी जायेंगे।
F: विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खुद को साबित करने     वाला रहेगा। ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
G: आज स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। मौसम का लुफ्त उठायेंगे।
I: आज किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी।
J: आज बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिती बनी रहेगी।समय के साथ सब अच्छा होगा।
K: लव मेट के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा जाने वाला है। पार्टनर के साथ कहीं घुमने जा सकते हैं।

ये भी पढ़े:

अगली स्लाइड में पढ़े और अक्षरों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement