धर्म डेस्क: आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको इस बात का पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा।
ज्योतिष की ही एक अन्य शाखा है अंक ज्योतिष। अंक ज्योतिष के अनुसार नाम के अक्षर का भी कारक अंक होता है। A से Z तक के सभी अल्फाबेट्स के लिए अलग-अलग अंक बताए गए हैं। हर एक अंक का अलग महत्व है, अलग ग्रह स्वामी है। हमारे नाम का पहला अक्षर जिस अंक से संबंधित होता है, हमारा स्वभाव और भविष्य उसी के अनुसार रहता है।
A: आज समय के साथ-साथ सारे काम पूरे हो जायेंगे। मन हल्का रहेगा।
B: आज नई डील आपको फायदा दिलाएगी। धन लाभ होगा।
C: आज कोई छोटा गृह उद्योग शुरु करेंगे। घर वालों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
D: आज महिला मित्र से कोई गिफ्ट मिलेगा। नए रिश्ते बन सकते हैं।
E: आज किसी की पीठ पीछे बुराई ना करें। जरुरत के हिसाब से बोलना उचीत रहेगा।
F: ऑफिस में आपका वर्क लोड कम रहेगा। जुनियर की मदत आपको मिलेगी।
G: आज आपके नए-नए दोस्त बनेंगे। आने वाले समय में ये आपके लिए मददगार होंगे।
H: आज किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। घर वालों को साथ लेकर जाएगें।
I: आज बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी दिक्कतें आयेगी। समय पर उपचार से सब ठीक हो जाएगा।
J: आज किसी सामाजिक संगठन से जुड़ेंगे। लोगो के बिच आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।
K: बिजनेस के लिए आज ऑउट ऑफ स्टेशन जाना पड़ेगा। दिन भर भाग दोड़ बनी रहेगी।
L: आज किसी को उधार देने से बचें। दिया हुआ धन फंस सकता है।
M: आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। फंसे हुए काम पूरे होंगे।
ये भी पढ़ें:
- पितृपक्ष 2017: भूलकर भी इन दिनों में न करें ये काम, वरना जाने पड़ेगा नर्क
- पितृपक्ष 2017: जानिए क्या है श्राद्ध, साथ ही जानें किस दिन करें किस व्यक्ति का श्राद्ध
- पितृ श्राद्ध 6 सितंबर से: इस बार 16 नहीं 15 दिन ही कर पाएंगे श्राद्ध, जानिए कब है कौन सा श्राद्ध
- Sponsored: अगर अपने व्यापार में चाहते हैं बड़ा लाभ, तो करें ये उपाय
अगली स्लाइड में पढ़े और अक्षरों के बारें में