वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने जानें वास्तु दोष के बारे में अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों की तबियत खराब रहती है तो इसके पीछे का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है। इस दोष से छुटकारा पाने और सभी सदस्यों को स्वस्थ रखने के लिए आप कुछ काम कर सकते हैं।
अगर आपने अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर रूम बनवाया है तो वास्तु के नियम के मुताबिक ये बिल्कुल गलत है। इससे आपके घर की उत्तर पूर्व दिशा दूषित होती है और इसका बुरा प्रभाव पिता–पुत्र के संबंधों में साफ नज़र आता है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा के दूषित होने से दोनों के बीच अविश्वास बढ़ता है। घर की इस दिशा में किचन या शौचालय का निर्माण भी कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।