Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज है पुष्य नक्षत्र, इस दिन कुछ ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा होगी धन की प्राप्ति

आज है पुष्य नक्षत्र, इस दिन कुछ ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा होगी धन की प्राप्ति

षष्ठी के दिन भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विधान है। साथ ही कल रविवार के दिन रात 10:45 तक सारे काम सिद्ध करने वाला रवि योग रहेगा। इसके अलावा पुष्य नक्षत्र पड़ने से कल का दिन और भी खास हो गया है। वैसे तो पुष्य नक्षत्र सप्ताह के किसी भी वार को पड़ सकता है और हर दिन यह शुभ ही माना जाता है, लेकिन रविवार के दिन पड़ने पर पुष्य नक्षत्र और भी शुभफलदायी होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 20, 2018 10:38 IST

मेष राशि

मेष राशि

मेष राशि- आज के दिन आपको आंवले के पेड़ को निमंत्रण देकर आना चाहिए। कल के दिन आंवले से संबंधित उपाय करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी

रहेगी।

वृष राशि- आज के दिन आपको गुंजाफल के पेड़ को निमंत्रण देकर आना चाहिए। कल के दिन गुंजाफल से संबंधित उपाय करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी प्रकार का भय नहीं होगा।

मिथुन राशि- आज के दिन आपको अनार के पेड़ को निमंत्रण देकर आना चाहिए। कल के दिन अनार से संबंधित उपाय करने से आप अपने जीवनसाथी को अपने प्यार के वश में करने में सफल होंगे। ये तो थी मिथुन राशि की चर्चा, अब हम आपको बतायेंगे कि जड़ी-बूटी को प्राप्त करने के लिये, उसे किस प्रकार निमंत्रण देकर आना है।

देखिये कल के दिन आपको जिस भी जड़ी-बूटी का प्रयोग करना है, आज के दिन उसके पासजाकर सबसे पहले नमस्कार करना चाहिए और मंत्र बोलना चाहिए-
ओं नमस्ते अमृत सन्मूते बल वीर्य विवर्द्धिनी।
बल मायुश्च में देहि पापन्मे त्राहि दूरतः।। नमस्कार मंत्र पढ़ने के बाद, उस पौधे या जड़ी-बूटी के पास बैठकर, उस पर जल, चावल का छींटा मारें और मंत्र जाप करें

ओं वेतालाश्य पिशाचाश्य राक्षसाश्च सरीसृपां।
अप सर्पन्तु ते सर्वे वृक्षाद् शिव आज्ञया।।

इस प्रकार मंत्र जाप करने से उस पौधे के निकट जो भी अवांछित होगा, वह दूर भाग जायेगा। इसके बाद उस पौधे या जड़ी की विधिवत पूजा करें। सबसे पहले पौधे के पास धूप आदि जलाएं। फिर उस पर हल्दी, चावल का टीका लगाएं और थोड़ी-सी सरसों, एक सिक्का और मिठाई उस पौधे के पास रख दें। साथ ही पेड़ के तने पर एक बार मौली लपेटें और आखिर में उसकी जड़ में पानी डालें। फिर पुनः पौधे को नमस्कार करते हुए कहें- ‘हे अमुक पेड़ अथवा औषधि मैं आपको अपने कार्य के लिये प्राप्त करना चाहता हूं। अतः आप मेरा यह कार्य सफल करें।'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement