Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य का हाल

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य का हाल

आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और दिन शुक्रवार है। हालांकि सप्तमी तिथि सुबह 6 बजकर 57 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी।जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैस रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 23, 2020 6:08 IST
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र
Image Source : INDIA TV राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और दिन शुक्रवार है। हालांकि सप्तमी तिथि सुबह 6 बजकर 57 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। पूरा दिन पार कर देर रात 1 बजकर 22 मिनट तक धृति योग रहेगा। इसके साथ ही सुबह 6 बजकर 57 से शाम 6 बजकर 58 मिनट तक भद्रा रहेगी। वहीं देर रात 12 बजे सूर्य देव स्वाती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 6 नवंबर की सुबह 8 बजकर 14 मिनट तक स्वाती नक्षत्र में रहेंगे। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाला योग रात 1 बजकर 28 मिनट से 24 अक्टूबर की रात 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैस रहेगा आपका दिन।

मेष राशि 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने का योग  है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बितेगा। दुश्मन आपको परेशान कर सकते है,  आज दुश्मनों से सावधान रहे। इस राशि के जो स्टूडेंट्स सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें आज किसी नौकरी का ऑफर ई-मेल के द्वारा आऐगा। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। लवमेट के साथ शाम को टाइम स्पेंड करोगे।

Durga Puja 2020 Calendar: आज से दुर्गा पूजा प्रारंभ, जानें 5 दिन के इस त्योहार के बारे में सबकुछ

वृष राशि
आज आपका दिन रचनात्मक कार्यों की तरफ रहेगा। धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता के मार्ग पर ले जाऐगा। आज  आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं। लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने की है। लवमेट अपने पार्टनर के  साथ कहीं लज़ीज़ खाना खाने जा सकते है। छात्र परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। इस सफलता से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। 

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

मिथुन राशि
आज आपको कहीं से सुखद समाचार मिलने की संभावना है। साथ ही किसी जरुरी कार्य में संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगा। रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। शाम को घर पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे। इस राशि के जो लोग जमीन लेना चाहते है, वो आज जमीन से संबंधित कोई कार्य न करें, नहीं तो आपका ही नुकसान होगा। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना बनी रहेगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। 

Durga Ashtami 2020: दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर में इन मैसेज और तस्वीरों के द्वारा अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

कर्क राशि 
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। साथ ही आप अपनी पुरानी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए आज का दिन अच्छा है। इस राशि के जो लोग कपड़ा उघोगी है उन्हें आज धन लाभ होने की संभावना है। आज जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। आज  रिश्तों में मिठास बनाये रखने का प्रयास करें । 

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

सिंह राशि
आज आपको नौकरी  संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में  सुधार आएगा। आज  नये लोगों से मुलाकात होगी । जिससे अचानक धनलाभ के योग बनेगे । आज आप में कुछ नये बदलाव होंगे |आज आलस्य करने से बचें वरना जीवनसाथी से किसी काम को लेकर आपकी बहस हो सकती है। बेहतर होगा आज अपने काम खुद कर लें। इस राशि के लवमेट आज आपस में दुख-सुख बांट सकते हैं। आज परिवार में किसी सदस्य से आपकी अनबन हो सकती है, इसलिए आज पारिवारिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। 

कन्या राशि
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आज आपका मजाकिया स्वभाव सामाजिक मेलजोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इजाफा करेगा। साथ ही आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दुश्मनों को आकर्षित करेंगे। इस राशि के जो नवविवाहित है आज उनके लिए शादी का प्रपोजल आएगा।  शादी फिक्स हो जाएंगी । परिवारवालों के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते है। इस राशि के बी कॉम वाले स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से आपको जॉब ऑफर  आ सकता है। 

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

तुला राशि
आज का दिन  ठीक-ठाक रहेगा। आज सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौका मिलेगा, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ऑफिस में आज आपको सतर्क रहना होगा वरना किसी और की गलती की सजा आपको मिल सकती आपको करियर में आगे बढ़ने के लिये नये मौके मिलेंगें जिसका बेनीफिट जरूर मिलेगा। कठिन परिस्थितियों में आज कोई न कोई मदद करने के लिये जरूर तैयार रहेगा। इस राशि के मैथ्स के स्टूडेंट्स को आज अपने सीनियर्स से काफी मदद मिलेगी। सुबह ताजी हवा मे सैर करना आपके लिये फायदेमंद होगा। 

वृश्चिक राशि 
आज का दिन आपके लिये बेहतरीन रहने वाला है। आपके मन में कुछ नए आइडिया आते रहेंगे। आज आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। नए काम को शुरू करने को लेकर आप बहुत उत्सुक रहेंगे। सोसाइटी में किसी मुद्दे पर आज अपनी बात दूसरों के सामने रख सकते हैं । जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा। किसी फ्रैंड की मदद से रूका हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के विवाहित लोग आज अपने जीवनसाथी के साथ कोई गोपनीय जानकारी साझा करेंगे । आज  पारिवारिक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। 

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

धनु राशि
 प्रोपर्टी में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है। आज  कोई नयी प्रपोर्टी खरीद सकते है | इस राशि के प्रोफेसर्स के लिए आज का दिन बढ़ियां है। आज परिवारवालों के साथ  हील स्टेशन घूमने की प्लानिंग कर सकते है। इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में रुचि रखते है आज उनके लिए खेलकूद एकेडमी में एडमिशन लेना फायदेमंद होगा । जीवनसाथी को टाइम  देने से दाम्पत्य संबंध मधुर बनेंगें। स्वास्थ्य फिट रखने के लिये स्तविक भोजन करें ।

मकर राशि
आज आप पूरा दिन जज्बातों से घिरे रहेगे, कुछ  तनाव भी महसूस करेंगे। लेकिन ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं, आपकी खुशी आपकी निराशाओं के मुकाबले ज्यादा आनंद देगी। साथ ही दोस्तों की मदद से सारी परेशनियों का हल निकल जाऐगा। इस राशि के प्राइवेट ऑफिस में काम करने वालों का आज प्रमोशन होगा। हो सकता है बॉस से आपको गिफ्ट के रुप में कोई उपयोगी वस्तु मिल सकती है। बिजनेस मीटिंग में सफलता हासिल होने के साथ किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फिक्स भी हो सकती है। 

राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य र

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अक्टूबर: सर्वार्थसिद्ध योग के कारण मिथुन सहित इन राशियों का मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य राशियों का हाल

कुंभ राशि
आज आपका विचार सकारात्मक रहेगा। आज चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें । इस राशि के जो लोग गाने के शौकीन है उनके लिए आज का दिन बेहतरीन है। किसी शो में गाने का ऑफर आ सकता है। पारिवारिक सदस्यों से बेवजह वाद-विवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। बेहतर होगा आज अपने व्यवहार पर काबू रखें। लवमेट के साथ शाम को आइस्क्रीम खा सकते है। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। 

मीन राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपको आराम करने की जरुरत है। अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वह आज समय से पहले पूरा कर लेंगे । जमीन से संबंधित लेन-देन करने जा रहे हैं तो उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है। दोनों के बीच में सामांजस्य बना रहेगा।आज साथ में टाइम स्पेंड करने से रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement