वृष: वृष राशि वालों आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बहुत अच्छी तरह से करते हैं। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए जितना आपके वश में होता है उससे बढ़कर करते हैं। आपकी अपनी विचारधारा बहुत मजबूत होती है, आपकी एक खासियत यह भी है कि आप जो काम आरंभ करते हैं उसे तब तक करते रहते हैं जब तक कि आप किसी परिणाम पर नहीं पहुंच जाते हैं। वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र की गिनती सौम्य ग्रहों में होती है। इसका संबंध कला से है। शुक्र भोग का कारक है इसलिए सभी भोगवादी वस्तुएं इस ग्रह के अन्तर्गत आती हैं।
प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा ये साल?
26 जनवरी के बाद जीवन साथी का लगातार स्नेह हासिल होगा। अप्रैल, मई, और जून में दाम्पत्य संबंधों में मतभेद की स्थिति बन सकती है। इसके पहले 6 फरवरी से 9 जून तक का समय बृहस्पति के पंचम स्थान पर वक्री होने के कारण प्रेम-संबंधों को हानि पहुंचाएगा। आप विवाहित हो या अविवाहित दोनों ही स्थितियों में हानि प्रेम-संबधों को ही है।
21 जून के बाद परिस्थितियां सुधरेगी। लेकिन 25 अगस्त से 27 अक्टूबर तक सप्तम स्थान पर मार्गी शनि का गोचर दाम्पत्य संबंधों में गजब की मिठास भर देगा। 27 अक्टूबर को शनि के इस शुभप्रभाव के खत्म होने के पहले 6 फरवरी 2017 से 13 सितम्बर 2017 तक रोमांस की हानि करने वाला ग्रह तुला राशि में चला जाएगा और शुभस्थिति बनेगी।
अगली स्लाइड में पढ़िए कर्क राशि के बारें में-