हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। आपको उदर संबंधी विकार यानि पेट की तकलीफें हो सकती है। आपको बार-बार नजर लग सकती हैं। हालांकि इन चीजों से आपको कोई परमानेंट डैमिज नहीं होगा। क्योंकि वर्ष प्रवेश के समय लग्नेश विकल होकर लगन को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है। जेमिनी के मत के अनुसार, हालांकि उसकी राशिमियां शून्य है, लेकिन वो 68 प्रतिशत बलि है।
लिहाजा थोड़ी-सी केयर करने से सेहत संबंधी समस्या हल हो जाएंगी। आपको रक्तचाप से भी सावधान रहना चाहिए और विटामिन व मिनरल्स की कमी होते ही बार-बार लूज मोंशन की समस्या हो सकती है। सिर-दर्द और पीठ की तकलीफों के अलावा दांत से संबंधित परेशानियां भी हो सकती है। पीठ की रेग्युलर एक्सासाइज करने से तकलीफ कम होगी।
एजूकेशन
अगर आप स्टूडेंट हैं, तो ये समय बेहतरीन शिक्षा पाने का है। अगर विदेश जाकर शिक्षा पाना चाहते हैं तो इस समय आपको मद्द मिलेगी और रास्ता खुलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में थोड़ी सी मेहनत बड़े-बड़े काम बना देगी। हालांकि, वर्ष प्रवेश के समय पंचमेष शुक्र-मंगल के साथ कुयोग में तो है ही साथ ही मंगल के नक्षत्र में भी गोचर कर रहा है और केतु की उपस्थिति भी घातक है।
केतु का व्यवहार दूसरे मंगल की तरह ही होता है। लेकिन यहां शुक्र इन दोनों की उपस्थिति से बहुत प्रभावित होता नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा, विद्यार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। श्री गणेश के दर्शन-पूजन और बजरंग बली हनुमान को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाने से विषेश फायदा होगा।