Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. साल 2017: मकर राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

साल 2017: मकर राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

केतु तो शुक्र की बलि ले लेगा, वो तो शुक्र की बलि लेगा ही। कुल मिलाकर इस वर्ष आपका करियर बेहद परेशान यानि उलझन वाला है और चुगली की वजह से जॉब करना मुश्किल होगा। जो लोग व्यवसायी है, उन्हे अपने बिजनेस में कट-थ्राट कम्पीटीशन का सामना करना पडे़गा।

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 31, 2016 13:15 IST

edu

edu

हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष  आपके लिए नजला, जुकाम, कमर और पीठ दर्द, दांत और स्नायुतंत्र की दृष्टि से महत्तपूर्ण है। आपके शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक स्वास्थ्य में भी कुछ बदलाव दिखेगा। ईष्र्या की प्रवृत्ति यू तो मनुष्य की सहज प्रवृत्ति है, लेकिन इस वर्ष आपके स्वाभाव में बड़ी गंभीरता से अपनी जड़े जमाएंगी।

आपको अपने इस मानसिक स्वास्थ्य के लिए सतर्क तो रहना ही होगा, संतुलन बनाने के लिए योग ध्यान आदि का सहारा लेना बेहतर रहेगा। फरवरी और मई के महीनों में दांतो की तकलीफ होगी। अगस्त और सितंबर में पीठ में तकलीफ से बचाव के लिए तैयारी रखनी चाहिए।

लग्नेश शनि की जनवरी में और 25 अगस्त से 27 अक्टूबर तक शुभगोचर स्वास्थ्य के लिए कल्याणकारी रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के मुकाबले मानसिंक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। चित्त की अधोगमी वृत्तियां मनुष्य को लंबे समय का नुकसान देने वाली होती है। उनसे आपको बचना चाहिए।

एजूकेशन
मकर राशि वाले विद्यार्थियों को इस साल मेहनत के लिए कमर कस लेनी चाहिए। पंचमेश की पीड़ित स्थिति फरवरी, मार्च और अप्रैल में जोरदार मेहनत कराएगी। मई, जून, जुलाई के महीने सोचने विचारने में ही निकल जाएगे। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर नई कार्ययोजना बनाने में और नवंबर, दिसंबर उस पर अमल-दरामद करने में खर्च होंगे।

खासकर फाइन आर्ट्स, संगीत चित्रकला फिल्म और गलैमर के विद्यार्थियों को इस वर्ष कड़ा संघर्ष करना पडे़गा और तेंदू पत्ता से बीड़ी बनाने की कला के मरगज्ञो को इस वर्ष भारी लाभ होने की उम्मीद है। इत्र फरोशी यानि परफ्यूमरी और कपड़ों की प्रिटिंग के विद्यार्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। होटल मैनेजमेंट के छात्रों को विशेष लाभ होने की संभावना है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement