हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
वर्ष प्रवेश के समय बारहवें घर में राहु का गोचर 12 सितम्बर तक आंखो को हल्की-फुल्की तकलीफ देने की कोशिश करेगा। कुंभ राशि में केतु के भ्रमण के कारण आपका वजन कम होगा। मेटाबॉलिज्मक रेट बढ़ेगा और स्वस्थ्य बेहतर होगा। रोग और शत्रु स्थान का स्वामी शनि 26 जनवरी से धनु राशि में जाने के बाद रोग और शत्रु का विनाश करेगा।
लग्न यानि शरीर का स्वामी बुध केन्द्र में बैठकर सूर्य के साथ राजयोग बना रहा है और 95 प्रतिशतबली है। इस वर्ष आपका लग्नेश आपको राजा जैसा शारीरिक सुख देगा। लग्न में गुरू का गोचर आपके वजन को घटाएगा। कुल मिलाकर संतुलन बना रहेगा और इस वर्श आप शानदार स्वास्थ्य का आनंद लेने में सफल रहेगे।
एजूकेशन
शिक्षा स्थान का स्वामी शनि वर्ष प्रवेश के समय खल है। 3.6 रश्मियांलेकर 50 प्रतिशत बली है। यानि मामला आधा-आधा है। कुछ जोर आपको लगाना पड़ेगा और कुछ मदद चंन्द्रमा करेगा। क्योंकि वर्ष प्रवेश के समय चन्द्रमा विद्या स्थान पर बैठा हुआ है। इस राशि के दुर्योग फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में है या विद्यापन और पटकथाओं के लेखन की शिक्षा प्राप्त करते रहे है। उनके लिए समय बहुत फेवरलेबल है।
इस राशि के जो बच्चे न्याय की शिक्षा ग्रहण कर रहे है ला पढ़ रहें हैं, उनके लिए 25 अगस्त से 27 अक्टूबर का समय विषेश लाभकारी है। लग्न में गुरू की उपस्थिति भी 13 सितम्बर तक शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह मददगार रहेगी। कुल मिलाकर इस राशि वाले विद्यार्थियों के लिए ये वर्ष बेहद शानदार है।